सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- डा.भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कालेज में कार्यक्रम की शुरुआत डां अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने अंबेडकर जी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य विजय कुमार, ऋषीश कुमार, डा.नाथी राम आदि ने बताया कि हर साल 6 दिसंबर को डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। महापरिनिर्वाण दिवस बाबासाहेब के भारत के लिए दिए गए योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने हमेशा असमानताओं के खिलाफ संघर्ष किया था। हम उनके बताये मार्ग का अनुसरण कर एक आदर्श नागरिक बन सकते है। संचालन विनय कुमार ने किया। नामदेव पब्लिक स्कूल, जगन्नाथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, श्री रामबाग सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल व गीताज्ञान में भी डा.भीम...