कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- संविधान रचायिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस एवं 6 दिसंबर के विशेष दिन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की पुलिस टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस ने आम्बेडकर पार्क व स्थलों का निरीक्षण किया। हाइवे के थानों की पुलिस ने होटल व ढाबों को भी चेक किया। सैनी व कोखराज थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ शुक्रवार से लेकर शनिवार सुबह तक प्रयागराज कानपुर नेशनल हाइवे में लगातार गश्त कर होटल एवं रेस्टोरेंट के साथ पेट्रोल पंपों पर पैनी नजर बनाये रहे। थानाध्यक्ष कोखराज चंद्र भूषण मौर्य,थाना अध्यक्ष सैनी धर्मेंद्र सिंह एवं कड़ा धाम थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडे ने लोगों को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के प्रति जागरूक किया। डीएसपी सिराथू सत्येंद्र तिवारी के नेतृत्व मे...