भदोही, दिसम्बर 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय जोरई में शनिवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। बाबा साहब के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताए पथ पर चलने का भाजपाजनों ने संकल्प लिया। आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए विभिन्न मुद्दों पर रणनीति बनाई गई। इस दौरान मुख्य विषय पर पार्टी के प्रदेश मंत्री मीणा चौबे ने एसआईआर पर प्रमुखता से विषय रखते हुए पार्टी व जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारीयों का मार्गदर्शन किया। मीणा चौबे ने कहा देश और प्रदेश तभी विकास करेगा जब लोकतंत्र में रहने वाले देश के विकास और हित के बारे में सोचेंगे। पाकिस्तान व बांग्लादेश के लोग यहां रहकर घुसपैठियों के तौर पर देश को खोखला कर रहे हैं। निर्दोष प्राणियों को मौत के घाट उतार दे रहे हैं। ऐसे लोगों को भारत के अंदर प्रदेश के ...