सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सोमवार को लिंक नहर पर पुल की मांग को लेकर आयोजित किसान पंचायत में भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि सरकारें किसान हित की बात नहीं सोचती। किसानों का खुद की सरकार बनाए बिना भला नहीं होगा। चीनी मिलों का पिराई सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक गन्ने के दाम घोषित नहीं किए गए। अधिकारियों ने किसानों के बीच पहुंचकर बिजली, सड़क, गन्ना मूल्य व भुगतान की समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। किसान व अधिकारियों के बीच घंटों की वार्ता के बाद भी कोई ठोस समाधान न होने पर किसानों ने धरना जारी रहने की घोषणा की। गांव नूनाबड़ी को बड़गांव-देवबंद मार्ग से जोडने के लिए लिंक नहर पर पुल बनाने की मांग को लेकर आयोजित किसान पंचायत में भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण ...