प्रयागराज, जून 14 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के सदस्यों ने निजीकरण के खिलाफ महापंचायत में परिवार को भी शामिल करने का फैसला किया है। समिति के प्रयागराज के प्रभारी इंजीनियर बीरेंद्र सिंह ने बताया कि 22 जून को लखनऊ में निजीकरण के खिलाफ महापंचायत बुलाई गई है। इस महापंचायत में बिजलीकर्मियों के परिवार के लिए भी शामिल किए जाएंगे। शनिवार को अवकाश के दिन भी कर्मचारियों ने आवासीय कॉलोनियों में जाकर सभा की और इस महापंचायत में उपभोक्ताओं को शामिल होने की अपील की गई। निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के तहत संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री और पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से पांच नए सवाल पूछे हैं। पिछले सप्ताह भी शनिवार और रविवार को संघर्ष समिति ने पांच पांच सवाल किए थे। पहला सवाल है कि क्या यह सच है कि वर्ष 2024-25 में पॉवर कार्पो...