मुजफ्फर नगर, मई 3 -- शहर के जीआईसी मैदान में महापंचायत में सुरक्षा के मद्देनजर शहर की शराब की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। पंचायत के समाप्त होने पर शहर में शराब की दुकानों को खोला गया। हालांकि इस संबंध में कोई सरकारी आदेश जारी नही किया गया था। जन आक्रोश रैली पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता करते हुए नारेबाजी की। उसके बाद उनके साथ धक्का मुक्की की गयी थी। जिसके बाद शनिवार को जीआईसी मैदान में भाकियू ने महापंचायत आयोजित की थी। शनिवार को महापंचायत में सुरक्षा के मद्देनजर शहर की लगभग 20 शराब की दुकानों को सुबह से बंद कर दिया गया। महापंचायत के समाप्त होने पर शराब की दुकानों को खोला गया। हालांकि इस संबंध में शासन की तरफ से कोई निर्देश जारी नही किए थे। दोपहर बाद शराब की दुकानों को खोला गया। देहात क्षेत...