लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- तिकुनियां, संवाददाता। बेलरायां के गांधी इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को हुई महापंचायत में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। मीटर गेज रेलवे लाइन को ब्राडगेज में बदलने की मांग को लेकर हुई इस महापंचायत में तिकुनियां, बेलरायां, निघासन, सिंगाही और पलिया आदि इलाकों के लोग पहुंचे। लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी एकजुटता दिखाते हुए सरकार से इस इलाके में ट्रेन सुविधा बहाल करने की जोरदार ढंग से मांग उठाई। महापंचायत में शामिल भीड़ से कालेज का मैदान खचाखच भर गया। दूरदराज से आए ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के लोगों ने इसमें शिरकत की। लोगों ने ब्राडगेज को क्षेत्र की प्राथमिकता बताया। महापंचायत का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक शर्मा सहित विनय जायसवाल, रमाशंकर पांडे, तुषार लहरी, पिंटू यादव, गुरमीत सिंह रंधावा ...