मुजफ्फरनगर, मई 3 -- भाकियू नेता राकेश टिकैत संग हुई अभद्रता के विरोध में मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में शनिवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद महापंचायत में सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता शामिल हुए। सपा और रालोद नेताओं ने भी महापंचायत में शिरकत की और अपना समर्थन दिया। महापंचायत में एक स्वर में राकेश टिकैत की पगड़ी उछाले जाने का विरोध किया गया। इस दौरान राकेश टिकैत को पगड़ी बांधी गई। इसका भाकियू नेता टिकैत ने आभार जताया। इसके कुछ ही देर बाद राकेश टिकैत का स्वास्थ्य बिगड़ गया। स्वास्थ्य खराब होने की खबर लगते ही भाकियू नेताओं में हड़कंप मच गया। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया तत्काल महापंचायत पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जांच की। उनका बीपी 200 तक पहुंच गया था। बाद में निजी अस्पताल में उपचार देकर उन्हें सर्कुलर रोड स्थित आवास पर भेज दि...