नोएडा, दिसम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन का दावा है कि 22 दिसंबर को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर होने वाली महापंचायत में गौतमबुद्धनगर समेत पांच जिलों के किसान शामिल होंगे। महापंचायत को लेकररविवार को ग्रेटर नोएडा के परी चौक के समीप स्थित मंदिर परिसर में बैठक हुई। संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि महापंचायत में अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा के किसान भी पहुंचेंगे। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता सोमवार से गांव-गांव में बैठक और जन जागरण रैली करेंगे। महापंचायत में पहुंचने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र नागर एवं संचालन रॉबिन नागर ने किया। उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे के लिए गौतमबुद्धनगर, हाथरस, अलीगढ़, मथुरा व आगरा के किसानों की जमीन ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्...