लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण के निगम के विरोध में लखनऊ में 22 जून को होने वाली महापंचायत में ऊर्जा मंत्री और पावर कॉरपोरेशन को भी आमंत्रित किया जाएगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि महापंचायत में बिजली कर्मचारी, उपभोक्ता और किसान निजीकरण के विरोध में अपनी बात रखेंगे। इस दौरान अपनी बात रखने के लिए ऊर्जा मंत्री और कॉरपोरेशन प्रबंधन को भी बुलाया जाएगा ताकि वे भी खुले मंच से ही निजीकरण के विरोध में उठ रहे सवालों का जवाब दें। निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को भी प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...