रुडकी, अक्टूबर 9 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को रुड़की में महापंचायत हुई। इसमें दूर दराज से ग्रामीण किसान ट्रैक्टर-ट्राली के साथ रुड़की पहुंचे। वाहनों के दबाव के चलते शहर में जाम लग गया। हालांकि, पुलिस द्वारा डायवर्ट रूट प्लान काफी हद तक कारगर रहा। सुबह दस बजे से ही किसानों का शहर में आना शुरु हो गया था। इसके चलते रामपुर चुंगी तिराहे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। जाम के चलते स्कूली बच्चे भी फंसे रहे। जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। इसके अलावा बस स्ट्रैंड के सामने महापंचायत के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। होटल पोलॉरिस के पास जाम की स्थिति रही। गोल चक्कर के पास पूरे दिन पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुटी रही। इसके अलावा नहर पटरी पर भी वाहनों का ज्यादा दबाव ...