रुडकी, अप्रैल 6 -- एक फैक्ट्री के श्रमिकों की सोमवार को होने वाली महापंचायत टालने के पुलिस प्रशासन के सारे प्रयास विफल हो गए हैं। एसडीएम और एसपी देहात की मध्यस्थता में तीन दौर की वार्ता होने के बावजूद प्रबंधन और श्रमिकों के बीच गतिरोध बरकरार है। महापंचायत में अधिक भीड़ की आशंका को देखते हुए जिले भर की पुलिस और पीएसी बुलाई गई है। संबंधित फैक्ट्री के श्रमिकों के वेतन और भत्तों को लेकर हर 3 साल बाद प्रबंधन के साथ उनका एग्रीमेंट होता है। इस बार एग्रीमेंट को लेकर दोनों के बीच विवाद है। इससे नाराज श्रमिक करीब 20 दिन से धरने पर बैठे हैं। इस दौरान उनकी प्रशासनिक अधिकारियों और फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत भी हुई, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका है। इसे लेकर श्रमिक संगठनों ने 7 अप्रैल को महापंचायत का ऐलान कर रखा है। यूनियन से जुड़े अशोक चौधरी का दावा है कि...