रामपुर, मार्च 10 -- भाकियू टिकैत के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने टीम के साथ नगला गनेश ,मिलक मिर्जा फैयाज ,कुम्हरिया , हकीमगंज ,ढक्का,हरेटा ,वाजिदपुर बहादुरगंज ,थूनापुर का भ्रमण किया। किसानों से संपर्क कर पंचायत को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान मोहम्मद तालिब, शबाबुल अली,तोकिर अहमद, इदरीस अहमद, हाजी अनवार अली, रामबादुर, शकील, जमील, हाजी फरजंद अली, रघुवीर, जमशेद, मेहरबान, मोहन लाल, फारुख, महफूज अली, शंकर सिंह, किशन लाल, अकबर अली, परवेज, चेतराम, नासिर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...