मुजफ्फर नगर, फरवरी 14 -- भोपा। भाकियू की आगामी महापंचायत को लेकर जारी तैयारियों के बीच भोपा क्षेत्र मे संगठन पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं संग ग्रामीणों से सम्पर्क कर महापंचायत मे पहुंचने का आह्वान किया। भोपा मे नहर पटरी किनारे स्थित लकड़ी आढ़त पर भाकियू द्वारा एक नुक्कड़ सभा की गयी, जिसमें चौधरी चरण सिंह टिकैत ने अपनी टीम के साथ 17 फरवरी को मुजफ्फरनगर में होने वाली भाकियू की महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया। भाकियू द्वारा क्षेत्र के गांव यूसुफपुर, रहकड़ा, कादीपुर, महमूदपुर माजरा आदि में नुक्कड़ सभा की गयी। किसानों व ग्रामीणों से सम्पर्क कर महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाकियू के हरिद्वार जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री धीरज लाठियां ब्लॉक अध्यक्ष अनुज राठी,मोहम्मद रियाज, चंद्रवीर राठी, नईम उर्फ़ भूरा आ...