शामली, मई 4 -- शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित भाकियू महापंचायत में भाग लेने के लिए शामली जिले से सैकडों कार्यकर्ता रवाना हुए। जो कलक्ट्रेट गेट से अपने निजी वाहनों व ट्रेक्टर ट्रालियों पर सवार होकर रवाना हुए है। शनिवार को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से हुई अभद्रता के विरोध में जनपद मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसके लिए शामली जिले से सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी रवाना हुए। शनिवार को भाकियू कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सांता प्रधान के नेतृत्व में शामली कलक्ट्रेट गेट पर एकत्रित हुए, जहां से वह अपने निजी वाहनों और ट्रेक्टर ट्रालियों पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होने जमकर नारेबाजी करते हुए राकेश टिकैत से की गई अभद्रता की कडे शब्दों में निंदा की। उन्होने कहा कि भाकियू ईट का जवाब पत्थर से...