बाराबंकी, अगस्त 26 -- निन्दूरा। किसान यूनियन (आर) लोकतांत्रिक के बैनर तले सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम तिवारी के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने औद्योगिक क्षेत्र उमरा, अमरसण्डा गुग्गौर समेत आसपास के गांवों की कई समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने की मांग की। इस अवसर पर किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की कि रेठ नदी में फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी और जानवरों के रक्त को रोका जाए तथा नदी की साफ-सफाई कराकर उसका मूल स्वरूप बहाल कराया जाए। कुर्सी पावर हाउस क्षेत्र में कम से कम 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर मांग की गई। औद्योगिक क्षेत्र उमरा की फैक्ट्रियों में स्थानीय लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की अपील की गई। अमरून फूड फैक्ट्री से आसपास के गांव को गोद लेने क...