देहरादून, मई 29 -- केदारनाथ प्रकरण की भी की जाए निष्पक्ष जांच देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने चारों धामों में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाने की मांग की। इसके साथ ही केदारनाथ प्रकरण की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने कहा कि सिस्टम ने पिछले यात्रा काल में बदरीनाथ धाम में वीआईपी दर्शन को लेकर हुए विरोध से भी सबक नहीं लिया। इसका नतीजा बुधवार को केदारनाथ धाम में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच में हुई झड़क के रूप में सामने आया है। इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए। कहा कि पिछले साल बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के दूसरे दिन 13 मई को तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज और व्यापारियों ने बदरीनाथ मंदिर में शुल्क लेकर वीआईपी दर्शन का विरोध किया था। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने घटना का संज्ञान ...