फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वन विभाग की अरावली के अनंगपुर गाँव में तोड़फोड़ के विरोध में 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत की बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। अनंगपुर संघर्ष समिति के आह्वान पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हो सकते हैं। अनंगपुर संघर्ष समिति की ओर से दोनों को महापंचायत का निमंत्रण भेजा गया है। अनंगपुर संघर्ष समिति के प्रधान अतर सिंह ने बताया कि सूरजकुंड गोल चक्कर के समीप विशाल टेंट लगाया जा रहा है। बारिश की संभावना को पूरा टेंट वाटरप्रूफ होगा। महापंचायत में दिल्ली की सीमा से लगते जैसे ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, मोदीनगर, गुरुग्राम के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, पंजाब, राजस्थान, बिहार के लोगों को नि...