मुजफ्फर नगर, जनवरी 31 -- नवीन मंडी में 17 फरवरी को होने जा रही महापंचायत की तैयारियों को लेकर महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर बैठक हुई है। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की महपंचायत को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की है। भारतीय किसान यूनियन की 17 फरवरी को किसान महापंचायत होने जा रही है। यह महापंचायत नवीन मंडी स्थल पर होगी। इसके लिए पिछले दिनों भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया गया है। भाकियू की यह महापंचायत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर होगी। इस संबंध में शुक्रवार को भाकियू कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नीवन राठी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। बैठक में टेंट और भंडारे आदि की व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया है। महापंचायत को सफल बनाने के लिए रूपरेख...