सहारनपुर, जून 6 -- मुस्लिम राजपूत समाज ने ऐतिहासिक सामाजिक पहल करते हुए शादियों में डीजे, डांस, गाना-बाजा और दिखावे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का बड़ा निर्णय लिया है। गुरुवार को जनमंच सभागार में आयोजित मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन की महापंचायत में यह फैसला लिया गया। साथ ही समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने का आह्वान किया। महापंचायत में तय किया कि अब समाज की शादियों में सादगी को प्राथमिकता दी जाएगी। शादी के कार्ड डिजिटल माध्यम से भेजे जाएंगे और फोन कॉल से शादी में आने का न्यौता दिया जाएगा और काफी समय से चली आ रही पुरानी परंपरा जूता चुराई और सलामी, दहेज की रस्में भी बंद करने का निर्णय लिया। समाज की होने वाली शादियों में डीजे, डांस और गाने को पूरी तरह वर्जित किया है और यदि समाज की किसी शादी में इस प्रकार की कोई रस्में होती है तो उनके यहां ...