मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- शुकतीर्थ। श्री गंगा सेवा समिति के निर्देशन में गंगा घाट पर आयोजित मंच से डीएम उमेश मिश्रा ने संस्कृत के श्लोकों से गंगा मईया और तीर्थवासी संतों को नमन किया। उन्होंने कहा कि वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज को याद किये बिना शुकतीर्थ की कल्पना करना और उसके वर्तमान अस्तित्व का वर्णन करना असंभव है। आज जनपद मुजफ्फरनगर का हर कोना स्वामी कल्याणदेव के द्वारा स्थापित विद्यालयों, चिकित्सालयों और धर्मार्थ कार्यों की गवाही देता है। मैं उन महान ऋषि को अभिनव भारत के निर्माता को बारम्बार प्रणाम करता हूं। डीएम ने एक सुंदर कविता भी गायी और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना है कि प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय संस्कृति, धार्मिक आध्यात्मिक तीर्थों और राष्ट्र सेवा से जोड़ा जाये। इसी धारण से शुकतीर्थ में पहली बार नये स्वरुप से म...