सहारनपुर, नवम्बर 16 -- सरसावा।साहिब श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान के 24 नवम्बर को 350 वर्ष होने पर निकाले जा रहे महान शहीदी नगर कीर्तन के कस्बे में रविवार की दोपहर बाद पहुंचने पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। 24 नवम्बर को उनके बलिदान के 350 वर्ष पूरे हो रहे है। इसी उपलक्ष्य में उनकी शहादत की याद में जगह जगह नगरकीर्तन तथा यात्राएं निकाली जा रही है। इसी क्रम में आज सुबह 7 बजे नागल के पनियाली स्थित गुरूदारा से एक महान शहीदी नगरकीर्तन प्रारम्भ हुआ। जो देवबन्द, रामपुर मनिहारान, नानौता, महंगी, गंगोह, नकुड़ होता हुआ को कस्बे में पहुंचा। जहाँ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के तत्वाधान में नगरकीर्तन का फूल मालाओं तथा फूलों की वर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नगरकीर्तन में शामिल पंज प्यारों तथा आयोजकों को गुरूदारा प्रबन्धक कमेटी की ओर ...