बोकारो, सितम्बर 24 -- चास प्रतिनिधि। चंदनकियारी रोड़ रामडीह मोड़ स्थित बिनोद बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में मंगलवार को स्व. बिनोद बिहारी महतो की 102 वीं जयंती के अवसर पर बाइसी कुड़मी समाज की ओर से महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में जिले के विभिन्न इलाकों से पहुंचे समाज के लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डुमरी विधायक जयराम महतो, पूर्व विधायक डा. लंबोदर महतो, नागेंद्र महतो , शीतल ओहदार, दुर्गाचरण महतो, कार्यक्रम के संयोजक मंडली के लोकेश कुमार महतो, खिरोधर महतो सहित अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरूआत स्व. बिनोद बिहारी महतो के प्रतिमा पर राज्यपाल ने पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर समाज के सदस्यों ने संयुक्त रूप से हजारों दीया जलाया गया। सम्मेलन में स...