कन्नौज, अप्रैल 15 -- कन्नौज , संवाददाता। संविधान शिल्पी भीमराव आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनके बताये गये रास्तों और सिद्वान्तों पर हम चलें। हम सब जानते हैं कि उनका योगदान इस देश के निर्माण के लिये कितना बड़ा रहा है। क्योंकि इतने महान व्यक्ति को कुछ कार्यक्रम में शामिल होकर समझना आसान नही है। हम देखेगें तो पायेंगे कि उस समय की जो परिस्थितियां थीं, जिस समय उनका जन्म हुआ, और जिस परिवार/खानदान में जन्म हुआ। उनके लिये कितना कठिन था अपने जीवन का विकास। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बाबा भीमराव आंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपा...