बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के बड़ी घरियारी गांव में शुक्रवार को महान राष्ट्र चिंतक देशभक्ति लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि हमें बाल गंगाधर के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर मलावां पंचायत की पूर्व मुखिया जदयू नेत्री बबीता देवी, पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर कुमार, रंजीत पासवान, टेनी पासवान, अशोक सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र यादव व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...