मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छोटी सरैयागंज श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट सभागार में सोमवार को महान राष्ट्रवाद मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि नवयुवक समिति ट्रस्ट एवं नागरिक मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता हरिकिशोर प्रसाद सिंह एवं संचालन मोहन प्रसाद सिन्हा ने किया। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. भगवानलाल सहनी उपस्थित रहे। सभी ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। समिति के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार केजड़ीवाल ने कहा कि मध्यकालीन भारत में महाराणा प्रताप ने जो बहादुरी का परिचय दिया वह बेमिसाल है। वे आजीवन मुगलों के विरुद्ध लड़ते रहे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। डॉ. हरिकिशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्...