बागपत, जून 16 -- जनता इंटर कालेज पलड़ी में सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल के तत्वाधान मेंआयोजित राष्ट्रीय वीरांगना प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। दीक्षांत समारोह में स्वामी आर्यवेश ने कहा कि लाल कपड़े पहनकर संन्यासी नहीं बना जा सकता कर्मो से सन्यासी बनते है। कहा कि महान बनने के लिए चरित्र की रक्षा करना जरूरी है। नारी को कमजोर समझने वाले खुद इतिहास उठाकर देख ले की जब जब देश पर कोई विपत्ति आई है, नारी जाति ने अपना भरपूर योगदान दिया है। नारी ने इतिहास रचा है। किसी भी क्षेत्र में नारी पुरुषों से पीछे नहीं रह गई है। इस मौके पर शिवकुमार चौधरी, आचार्य धर्मवीर, अरविंद शास्त्री, विजय भाईजी, ठाकुर बिक्रम सिंह, रघुनाथ,रोहतास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...