गंगापार, दिसम्बर 28 -- स्थापना दिवस बाबूगंज। गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद की अध्यक्षता में ग्राम सिठौली बाजार में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि हमें उन महान नेताओं के आदर्शों और बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिनके संघर्षों ने हमें आज़ाद भारत में जीने की राह दिखाई। विशेष आमंत्रित सदस्य शरद उपाध्याय 'मुन्ना' ने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर हम सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, राजगुरु, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, पंडित जवाहरलाल नेहरू सहित समस्त क्रांतिकारी और आदर्श नेताओं को नमन करते हैं तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। विधानसभा प्रभारी डॉ. जगत नारायण स...