छपरा, मई 10 -- महाराणा प्रताप जयंती पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बिहार द्वारा छपरा में भव्य आयोजन छपरा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बिहार के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती के अवसर पर छपरा में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश सचिव डॉ. विश्वजीत सिंह चंदेल ने की।कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर डॉ. चंदेल ने कहा, "महाराणा प्रताप एक महान देशभक्त और अद्वितीय योद्धा थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन मातृभूमि की स्वतंत्रता और सम्मान की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने आगे कहा, महाराणा प्रताप की जयंती हमें उनके साहस, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती है। आज भी हमारे द...