हरिद्वार, फरवरी 16 -- हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री गोपाल गोयल कांडा रविवार को शोभायात्रा लेकर गुजरांवाला भवन के समीप स्थित श्री तारेकेश्वर धाम पहुंचे। गोगंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मल दास के संयोजन में स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी कपिल मुनि, स्वामी श्रवण मुनि, महंत जमनादास, स्वामी नरेश मुनि, आनन्द स्वामी, पंडित पदम प्रसाद सुवेदी, पंडित रामचंद्र ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन तारा बाबा महान तपस्वी संत थे। ब्रह्मलीन तारा बाबा ने समाज को नई दिशा दी। समाज को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने कहा कि ब्रह्मलीन तारा बाबा का पूरा जीवन समाज...