मोतिहारी, जून 24 -- मधुबन। भाजपा कार्यालय मधुबन में सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी। लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक राणा रंधीर सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान चिंतक व राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाए थे। उन्होंने कहा था कि देश के अंदर दोहरी नीति नहीं चलेगी। देश में एक प्रधान, एक विधान व एक निशान होना चाहिए। मौके पर आशपुरन कुशवाहा, राजेश सहनी, जंगबहादुर प्रसाद कुशवाहा, बहारूद्दीन मंसूरी, भरत कुशवाहा, राम सागर पासवान, चंदा सिंह,बिनोद दास,संतोष सहनी, मनोज श्रीवास्तव,अर्जुन सिंह, प्रमोद साहू,अरविंद पासवान आदि थे। डॉ. श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया : तुरकौलिया। जनसंघ ...