चतरा, दिसम्बर 22 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर संचालित शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से तीन एवं कक्षा चार से नौ तक दो खंड में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभांशु राज के साथ साथ द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले भैया - बहन को प्रधानाचार्य बिनोद दांगी एवं शिक्षकों के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...