धनबाद, दिसम्बर 22 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा में राष्ट्रीय गणित दिवस पर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर विभिन्न गणितीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा एवं आचार्य राजेश कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन व श्रीनिवास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि गणित और विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय मनीषियों का अतुलनीय योगदान है। श्रीनिवास रामानुजन गणित के क्षेत्र में वह नाम है जो सदा ही देदीप्यमान नक्षत्र की भांति चमकता रहेगा। हमें अपने गौरवशाली अतीत को कभी नहीं भूलना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के भैया-बहनों ने भाषण एवं गणितीय कविता के माध्यम से अपने विचारों को रखा। मौके पर संध्या सिन्हा, नीतू कुमारी, अर्पणा कुमारी, आचार्य अक्षय तिवारी, ...