अररिया, दिसम्बर 24 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय गंगा सरस्वती शिशु मंदिर एवं श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर भव्य गणित मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए गणित से जुड़ी विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया। मेले में उल्टी-सीधी गिनती, गणितीय आकृतियों पर आधारित रंगोली, लंबाई एवं वजन माप, गणितीय मॉडल निर्माण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों ने गणित के प्रयोगात्मक और रोचक पक्ष को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्णिया विभाग के विभाग निरीक्षक गणेश प्रसाद मौर्य ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है, ज...