मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। देश के महान क्रांतिकारी पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और शहीद ठाकुर रौशन सिंह की 98वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नव युवक समिति ट्रस्ट और नागरिक मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को छोटी सरैयागंज स्थित शहीद भगवान लाल सभागार में यह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार केजरीवाल ने किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने इन वीर शहीदों की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही देश के लिए किए गए उनके बलिदानों को याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...