बाराबंकी, जनवरी 28 -- बाराबंकी। महानिदेशक मत्स्य राजेश प्रकाश ने सोमवार को मत्स्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में लाभान्वित किए गए विकास खंड मसौली के लाभार्थी हिमांशु यादव के पल्हरी स्थित बृहद रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हिमांशु से आरएसए सिस्टम के विषय में पूछा और आ रही दिक्कतों की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि मछली पालन में सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू किया गया है जो नवयुवकों एवं मत्स्य कृषकों को बेहतर रोजगार दिलाने में सफल रही है। इस मौके पर अयोध्या मंडल के उपनिदेशक मत्स्य राजेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अच्छे लाल निषाद व ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक आकाशदीप सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...