मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- चुनार। महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार ने शुक्रवार को चुनार किले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनार किले के सुंदरीकरण आदि कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चुनार क्षेत्र में पर्यटन की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। राजस्थान के सूर्यगढ़ कलेक्शन चुनार फोर्ट प्रा.लि. कंपनी ने इस किले को पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज होटल के रूप में विकसित कर रहा है। महानिदेशक ने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद विदेशी पर्यटकों का भी आकर्षण बढ़ेगा और यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किले के प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति देखी। एमआरएस ग्रुप के जीएम प्रीतम सिंह व लक्ष्यद्वीप सिंह ने बताया कि बालूघाट की ओर गंगा छोर पर मुख्य द्वार खोलने की योजना है, जिससे सोनवा मंडप और अन्य ऐ...