लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) की व्यवहारिक समस्याओं के निस्तारण के निर्देश जारी किये हैं। एआरपी एसोसिएशन यूपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रताप शाही ने एआरपी की समस्याओं का सभापति प्राक्कलन समिति को ज्ञापन देकर निराकरण का आग्रह किया था। सभापति प्राक्कलन समिति ने महानिदेशक को एआरपी की विभिन्न समस्याएं बतायी। महानिदेशक ने इनका संज्ञान लेते हुए अपनी कार्य योजना के बिंदु 24 में शामिल कर गुणवत्ता यूनिट को आदेश जारी किया है। केशव प्रताप शाही का कहना है कि मोबिलिटी भत्ता, एफएलएन प्रशिक्षण में लंच जलपान राशि का न मिलना,शैक्षणिक भ्रमण पर न भेजना, बीएलओ समेत अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में ड्यूटी लगायी जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...