लखनऊ, नवम्बर 21 -- चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक के कार्यालय का पता अब गोमती नगर, विभूति खंड स्थित किसान बाजार का द्वितीय तल होगा। महानिदेशक के इस नये कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फीता काटकर किया। इस मौके पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी उपस्थित रहे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विस्तार, सीटों में बढ़ोत्तरी, अधोसंरचना विकास एवं संस्थानों के प्रभावी संचालन के लिए यह नया कार्यालय एक मजबूत प्रशासनिक तंत्र प्रदान करेगा। उन्होंने इसे "चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता और पारदर्शिता को नई ऊंचाई देने वाला महत्वपूर्ण कदम" बताया। उन्होंने कहा कि नवीन कार्यालय के माध्यम से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों की निगरानी, मूल्यांकन व संचालन और अधिक स...