अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक केशिक्षकों का अनापत्ति प्रमाणपत्र निरस्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश पर राजकीय शिक्षक संघ ने आक्रोश जताया है। शिक्षकों की मांगों के होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपाल चिलवाल ने कहा कि 18 अगस्त से शिक्षक संघ प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त करने, शत प्रतिशत पदोन्नति, स्थानांतरण के साथ 34 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन कर रहा है। प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती परीक्षा निरस्त कर पूर्व की भांति पदोन्नति से भरने की मांग की जा रही है, लेकिन शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। उल्टा इस प्रकार के पत्र जारी कर महानिदेशक शिक्षकों के रोष को और बढ़ा रहे हैं। जिला मंत्री राजू महरा ने कहा कि शिक्षकों की मामलों पर क...