लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। तृतीय वाहिनी एसएसबी पहुंचे महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण व निरीक्षण किया। महानिदेशक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस समन्वय बैठक में सीमा क्षेत्र में बॉर्डर रोड से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर पौधरोपण भी किया और पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। बैठक में शेरखाने उप महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय लखनऊ, वी विक्रमण उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर, देवानंद कमांडेंट तृतीय वाहिनी एसएसबी लखीमपुर, अतुल कार्की कमाडेंट 70वीं वाहिनी एसएसबी लखीमपुर, मनोज कुमार कमाडेंट स्टाफ ऑफिसर मुख्यालय नई दिल्ली, प्रशांत गौतम उपकमांडेंट क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंद...