मुंगेर, जनवरी 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड के शामपुर स्थित सामुदायिक भवन में गैर समझौता वादी धारा के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शेखर कुमार ने किया। सरस्वती पूजा कमेटी शामपुर एआईडीएसओ, एआईकेकेएमएस, एआईडीईओ के कार्यकर्ताओं ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र मंडल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के त्याग और बलिदान की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिस आजादी के लिए संघर्ष किया वह आज भी अधूरी है। भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि समाज में महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा, कुपोषण, भुखमरी बढ़ रही है। देश की 75% संपत्ति 20 परिवारों के पास है। गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। इस मौके प...