फतेहपुर, अक्टूबर 30 -- फतेहपुर। रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर हिमांशू शेखर की जिंदगी का सबसे खास पल उस शाम आया जब 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। कुछ पल के लिए वे खुद को भूल गए। जैसे सपनों का संसार अचानक सजीव हो उठा हो। बिहार के खगड़िया जिले के जमालपुर गोगरी वार्ड नंबर 32 निवासी फतेहपुर रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। इस नौजवान ने बताया जब अमिताभ सर मेरे सामने थे, मैं कुछ सेकेंड के लिए गुम हो गया। लगा कि बचपन का सपना आज सच हो गया। अब हिमांशू को बेसब्री से इंतजार है उस पल का, जब सदी के महानायक के घर से गाजर के हलवे और आइसक्रीम का न्योता आएगा। वह वादा जो अमिताभ बच्चन ने खुद शो में उनसे किया था। केबीसी में जीती गई रकम को हिमांशू परिवार की तरक्की और छोटे भाई की शिक्षा ...