पलामू, सितम्बर 30 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के साहित्य समाज चौक स्थित श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र की महानवमी पूजा का आयोजन धार्मिक आस्था और भव्य स्वरूप के साथ करने की तैयारी पूरी कर ली है। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोमवार को पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को महानवमी पूजा के लिए विशेष रूप से ससम्मान आमंत्रित किया और उन्हें श्रद्धा स्वरूप मां दुर्गा की प्रतिमा भी भेंट की गई। आमंत्रण स्वीकार करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माता दुर्गा की पूजा, आस्था, संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भाईचारे और सामूहिकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से आमंत्रित किया जाना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला पुलिस प्रशासन पूजा महोत्सव क...