हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। नवरात्र की महानवमी पर श्रवणनाथ नगर स्थित श्री तारकेश्वर धाम में मां गौ गंगा धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत निर्मल दास महाराज ने कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें उपहार भेंट किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है। बाल स्वरूप कन्यायें साक्षात मां भगवती का अवतार है। कन्या पूजन से व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य, सुख समृद्धि का वास होता है। माता प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। प्रत्येक श्रद्धालु भक्त पर माता अपनी कृपा बरसाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...