एटा, जनवरी 27 -- गांव महानमई में खेत में बाजरे की करब के नीचे पीतल के घंटों से भरी हुई एक बोरी मिली। काफी संख्या में पीतल के घंटे भरे हुए थे। सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गई। आशंका जताई जा रही है कि कहीं से घंटा चोरी करके करब छिपा में रखे गए होंगे। कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी हैं। कोतवाली जलेसर के गांव महानमई निवासी किसान उमेश कुमार शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा रविवार सुबह बाजरा की करब लेने को अपने खेत में पहुंचे। करब उठाते ही उमेश की नजर एक बोरी पर पड़ी, जिसमें पीतल के घण्टे भरे हुए थे। उमेश ने गांव के लोगों, बेरनी पुलिस चौकी को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने पीतल के घंटों से भरी बोरी का वजन 70 किलोग्राम से अधिक बताया गया है। पुलिस घंटों को कोतवाली ले गई। आशंका जताई जा रही है कि तीन माह पूर्व कस्बा सकीट, जसरथपुर क्षेत...