हरिद्वार, फरवरी 2 -- महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल का स्वागत किया। साथ ही उन्हें नए कार्यकाल की बधाई देते हुए एक अच्छे बोर्ड के सहयोग में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन देते हुए शुभकामनाएं दी। सभी ने पिछले कार्यकाल में अधूरे कार्यों को पूरा करने की उम्मीद किरण जैसल से की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने व्यापारियों ने जो आशीर्वाद मेयर के रूप में रिकॉर्ड मतों से किरण जैसल को दिया। निश्चित ही मेयर जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरेंगी और जो भी कार्य अधूरे रहे उन्हें पूरा करेगी जनता के द्वार तक निगम की सुविधाएं लाने का कार्य करेंगी। इस मौके पर मेयर किरण जैसल ने हरिद्वार की जनता व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे जो आशीर्वाद जनता ने दिया उस पर खरा उतरने का हर संभव प...