हरिद्वार, फरवरी 15 -- महानगर व्यापार मंडल ने नजीबाबाद-चंडी घाट हाईवे के धीमे कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था एनएचएआई को गैर जिम्मेदार ठहराकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। संस्था ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे पत्र में बताया कि शिवरात्रि पर शिवभक्तों की सबसे अधिक आवाजाही इसी मार्ग से होती है। कार्यदायी संस्था एनएचएआई ने चंडी घाट पुल को नए साल में चालू करने की बात कही गई थी लेकिन काम की बेहद धीमी रफ्तार की वजह से पुल और हाईवे अभी तक चालू नहीं हो सका है। बताया कि चंडीघाट का पुराना पुल का रास्ता भी मरम्मत नहीं होने से खराब है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...