मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। महानगर में पंचवटी और अशोक वाटिका के दर्शन हो सकेंगे। सुनने में यह बात कुछ अटपटी लग रही होगी, मगर सोलह आना सच है। नगर निगम हनुमान भक्तों को अनोखा तोहफा देने जा रहा है। बुद्धविहार में बनाई जाने वाली हनुमान वाटिका में भव्य पंचवटी के अलावा अशोक वाटिका भी बनाई जाएगी। टेंडर की कार्रवाई के साथ कार्य शुरू भी कर दिया गया है। दस जून को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम किया जाएगा। यहां पर मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ के साथ भंडारों का भी आयोजन किया जाएगा। खास बात यह कि भक्तों के लिए हनुमान वाटिका में एंट्री पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। धार्मिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देते हुए निगम ने बुद्धि विहार फेस-2 में करीब सवा एकड़ की भूमि पर हनुमान वाटिका का निर्माण कराया है। यहां हनुमानजी ...