गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम से जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही 71.53 करोड़ रुपये की लागत की 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजना का उद्देश्य महानगर में डस्ट मैनेजमेंट, ग्रीन कवर, सड़क सुदृढ़ीकरण और पर्यावरणीय संरचनाओं का विकास करना है। इनमें से कुछ कार्यो की टेंडर की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है तो कुछ कार्य री-टेंडर की प्रक्रिया में हैं। इन परियोजनाओं के तहत धूल उड़ने की समस्या को कम करने के लिए एंड-टू-एंड सड़क पेविंग की जाएगी। इसके साथ ही हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन बेल्ट और इकोलॉजिकल पार्क जैसी योजनाएं शामिल हैं। प्रस्तावित परियोजनाएं लच्छीप...